बिरधा –
क़स्बा बिरधा के माया ज्ञानोदय संस्कार अकादमी आवासीय विद्यालय में आज पं जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस मनाया गया इस अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के खाने पीने के वस्तुओ के स्टॉल लगाये गये बाल मेले का शुभारम्भ फीता काटकर सुरेश टोन्टे जिलाध्यक्ष ललितपुर मिशन मोदी अगेन 2019 ने किया मेले के स्टॉलों पर टोकन देने पर ही वस्तु मिल रही थी तो दूसरी ओर टोकन भीम ऐप के जरिये भी प्राप्त किये जा रहे थे टोकन पांच रूपये दस रूपये और बीस रूपये के विद्यालय के काउंटर से मिल रहे थे
इस अवसर पर राजेश दीक्षित प्रबन्धक माया ज्ञानोदय संस्कार अकादमी ,गौरव पाराशर अध्यक्ष नगर सुधार समिति ,स्वदेश ,रविकान्त तिवारी ,केशव चौबे ,चन्द्र भूषण तिवारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – गौरव पाराशर
1,082 total views, 16 views today